UPSC सिविल सर्विस एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. दिल्ली की इरा सिंघल ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हैं रेणू राज, तीसरे नंबर पर निधि गुप्ता, चौथे नंबर वंदना राव और पांचवीं टॉप पोजीशन सुहर्षा भगत ने हासिल की है. इरा हैंडिकैप्ड है और वह विकलांगों की मदद करना चाहती है.