अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को डराने वाले सचिन भी डरते हैं... सचिन को अपनी बीवी से डर लगता है, लेकिन तब जब बीवी गुस्से में हो. एक किताब को दिए इंटरव्यू में मास्टर ब्लास्टर ने माना है कि तेज गेंदबाज से ज्यादा खतरनाक गुस्साई बीवी है.