उर्दू के शायर निदा फाजली अपने बेतुके विचार से सबको हैरान कर दिया है. एक साहित्यिक पत्रिका में लिखे पर पत्र में उन्होंने लिखा, अमिताभ बच्चन कसाब की तरह बना हुआ एक खिलौना है. एक को हाफिज सईद ने बनाया और दूसरे को सलीम जावेद ने. खिलौनों को फांसी दे दी गई और उसे बनाने वाला पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. यहां भी खिलौने की खूब तारीफ हो रही है और खिलौने बनाने वाला यानी सलीम जावेद को भुला दिया गया है.