उरी में आतंकी हमले के बाद से ही वादी की हवाओं में तनाव ज़रूर बना हुआ है, लेकिन ज़िंदगी ट्रैक पर लौटती दिखने लगी है. सड़कों पर बसें और टैक्सी चल रही हैं, तो बाज़ार भी खुले हुए हैं. आजतक ने जायज़ा लिया उरी के हालात का.