scorecardresearch
 
Advertisement

आगरा में ट्रंप पत्नी संग करेंगे ताज का दीदार

आगरा में ट्रंप पत्नी संग करेंगे ताज का दीदार

मुहब्बत की अमर निशानी ताजमहल का ट्रंप करेंगे दीदार लेकिन उससे पहले आगरा में तैयारियों का जायजा लेने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद हैं. जिन रास्तों से ट्रंप गुजरेंगे उन्हें चमकाया जा रहा है. 24 फरवरी को डोनल्ड ट्रंप का विशेष विमान पहले अहमदाबाद में लैंड करेगा और उसी दिन शाम में अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से आगरा पहुंचेंगे.  ताजनगरी में स्वागत की जबरदस्त तैयारी चल रही है. चप्पे चप्पे को सजाया जा रहा है और इंच इंच की निगरानी रखी जा रही है.  इसका मुआयना कोई और नहीं खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं.  मुख्यमंत्री योगी ने एक एक तैयारी का जायजा लिया.  प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक हुई. ट्रंप के आगरा दौरे को देखते हुए आगरा पुलिस और खुफिया एजेंसिया दोनें हाई अलर्ट पर हैं.  आगरा पुलिस की अमेरिकी राष्ट्रपति की एडवांस टीम के साथ मीटिंग में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा हुई.

The Uttar Pradesh government has said US President Donald Trump will be visiting the Taj Mahal in Agra on February 24 and Chief Minister Yogi Adityanath reviewed the preparations in Agra for the same on Tuesday. Trump and his wife Melania are expected to arrive in Agra around 4:30 PM from Ahmedabad and see the Taj Mahal around sunset time. They will then leave for Delhi around 6:30 pm. An advance US security team also arrived in Agra on Tuesday and surveyed the entire area. Yogi directed that all preparations should be made for the high-profile visit and quality of works be maintained while not causing any inconvenience to locals.

Advertisement
Advertisement