scorecardresearch
 
Advertisement

दो दिवसीय भारत दौरे के बाद अमेरिका रवाना हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दो दिवसीय भारत दौरे के बाद अमेरिका रवाना हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार रात 10 बजे US के लिए रवाना हो गए. इससे पहले दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता की. साथ ही अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से मिले. इसके अलावा ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत भी दी.  राष्ट्रपति भवन में आयोजित डिनर के बाद ट्रंप और अमेरिका के लिए रवाना हो गए. देखिए वीडियो.

US President Donald Trump & First Lady Melania Trump depart from Delhi following the conclusion of their two-day visit to India. PM Modi thanks Donald, Melania Trump for India visit, says it was path-breaking. US President Donald Trump on Tuesday said ties between his country and India have never been as good are they are now at a joint press briefing with Prime Minister Narendra Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement