भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े मामले में अमेरिका सुलह के मूड में है. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी शनिवार को अपने समकक्ष सलमान खुर्शीद से बात कर सकते हैं. देवयानी मामले में भारत की तैयारियों पर यूएन में भारतीय राजनयिक अशोक मुखर्जी से खास बातचीत.