केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला के उस बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में रहने वाले लोगों को 'हिंदू' कहना गलत नहीं है, क्योंकि यह हमारी राष्ट्रीयता की पहचान है. इस विवाद पर अब नजमा हेपतुल्ला ने सफाई देते हुए कहा, 'मैंने हिन्दू नहीं हिन्दी शब्द का प्रयोग किया था.'
Najma Heptullah clarifies, says I used the word Hindi not Hindu.