मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद 24 पहुंच गई है. घायलों की संख्या भी 100 के करीब पहुंच गई है. घायलों का इलाज कई अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी है कि गंभीर रुप से घायल कुछ मुसाफिरों को दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भी रेफर किया गया है. मौके पर राहत का काम जारी है. मौके पर राहत के लिए NDRF की टीम और जांच के लिए यूपी ATS की टीम मौजूद है.