scorecardresearch
 
Advertisement

अखिलेश यादव बोले- ढाई साल में ढाई कदम भी नहीं चली योगी सरकार

अखिलेश यादव बोले- ढाई साल में ढाई कदम भी नहीं चली योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज ढाई साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आत्महत्या और गिरती अर्थव्यवस्था के लिए बीजेपी को घेरा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर यूपी की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि ढाई साल में ढाई कदम भी योगी सरकार नहीं चली है. साथ ही अखिलेश ने कहा कि अर्थव्यवस्था गिर रही है, लेकिन मोदी सरकार का उस पर ध्यान नहीं है. वीडियो देखें.  

Today, Yogi government have been completed two and a half years in Uttar Pradesh. On this occasion, Samajwadi Party president Akhilesh Yadav attacked Chief Minister Yogi Adityanath in a press conference. SP chief Akhilesh Yadav attecked on BJP for farmer suicides declining economy issue. Akhilesh said that the BJP government has cheated the people of UP in the name of debt waiver. he said that the economy is collapsing, but the Modi government is not paying attention to it. Watch the video.

Advertisement
Advertisement