scorecardresearch
 
Advertisement

धाकड़ सै यो छोरी: डेढ़ मिनट में ही पहलवान को किया चित

धाकड़ सै यो छोरी: डेढ़ मिनट में ही पहलवान को किया चित

यूपी के अलीगढ़ में इन दिनों नवरात्र और रामलीला के मौके पर यहां के थाना छर्रा क्षेत्र में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. इस दंगल में सिकंदराबाद की एक बेटी जिसका नाम अनुष्का शर्मा है, सबके आर्कषण का केंद्र रही क्योंकि अनुष्का ने महज डेढ़ मिनट में एक पुरुष पहलवान को हराकर सबको चौंका दिया. आजतक से बातचीत में अनुष्का ने बताया कि वह देश के ऑलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं. साथ ही अनुष्का ने बताया कि वह अबतक 200 से ज्यादा कुश्तियां लड़ चुकी हैं. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement