सैकड़ों साल पुराने अमेठी महल में चल रही अंदरूनी कलह अब सार्वजनिक हो गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह अपने बेटे और बेटियों के साथ रामनगर (अमेठी) स्थित अनंत विक्रम के घर पहुंच गईं. विरासत की इस जंग में परिवार के अंदर ही आपस में तलवारें खिंच गई हैं.
uttar pradesh amethi royal family fights for property