उत्तर प्रदेश और बिहार की 5 सीटों पर उपचुनाव के बाद बुधवार को नतीजे की घड़ी है.11 मार्च को इन 5 सीटों पर वोटिंग हुई थी और आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव में एक तरफ तो बीजेपी की साख दांव पर है, दूसरी तरफ विरोधियों के लिए ये अस्तित्व की जंग है. माना तो ये भी जा रहा है कि 2019 की महाभारत कैसी होगी, इसका खाका आज ही तय हो जाएगा.