scorecardresearch
 
Advertisement

बूचड़खाने को बंद कराने को लेकर बुलंदशहर में हिंसा, इंस्पेक्टर की मौत

बूचड़खाने को बंद कराने को लेकर बुलंदशहर में हिंसा, इंस्पेक्टर की मौत

यूपी के बुलंदशहर में अवैध स्लॉटर हाउस को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष की तरफ से की गई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. जिले में स्थिति तनावपूर्ण है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजी जा रही है. जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के एक गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे. गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए. इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए. बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग भड़क गए.

Protesters clashed with police, when they are demanding to close illegal slaughter house, in Bulandshahr, UP. According to the initial information, police fired in order to control protesters during the clash, and two people were injured. It is being told that an inspector died in the firing from the other side. The situation in the district is stressful. A huge police force is being sent on the spot.

Advertisement
Advertisement