scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी की राह पर योगी के मंत्री, गाड़ी से खुद हटाई लाल बत्ती

मोदी की राह पर योगी के मंत्री, गाड़ी से खुद हटाई लाल बत्ती

लाल बत्ती कल्चर खत्म करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों का साथ मिला है. गुरुवार की सुबह योगी ने भी ट्वीट कर लाल बत्ती हटाने के केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया, तो वहीं उनके मंत्रियों ने खुद अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटा दी. यूपी के पशुधन और लघु सिंचाई मंत्री एसपी सिंह बघेल ने खुद अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटाई. उन्होंने कहा कि इतने अच्छे काम के लिए 1 मई की प्रतीक्षा क्यों की जाए. कानून बन गया है, तो जितनी जल्दी हो सके उसका पालन करना चाहिए. यह राष्ट्रीय स्तर का निर्णय है. इसे व्यवस्था परिवर्तन के लिए लागू किया गया है.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि लाल बत्ती वैसे भी बड़ी बेवफा चीज है. यह लंबे समय तक नहीं रहती है. सत्ता जाते ही लाल बत्ती भी चली जाती है. मेरे पास पहले जेड प्लस सिक्युरिटी थी, जो बाद में जीरो हो गई. क्योंकि मैंने अक्षय यादव या डिंपल यादव से चुनाव लड़ गया. चार बार सांसद रहने के बाद भी मेरे पास जीरो सिक्योरिटी रही.

Advertisement
Advertisement