उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह का सोमवार को निधन हो गया. वह 89 साल के थे और काफी दिन से बीमार चल रहे थे. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अंतिम सांसें लीं. यहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी. बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था. आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते थे. वह उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे. उसके बाद से ही वह अपने गांव में रह रहे थे. वीडियो में देखिए पूरी खबर.
Anand Singh Bisht, father of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, died on Monday. He was 89 years old and was ill for a long time. He breathed his last at AIIMS in Delhi. Here he was placed on a ventilator. He had kidney and liver problems. It is being told that he was admitted to AIIMS on 13 March due to ill health. Watch video.