scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: होली बाद राजतिलक की तैयारी, योगी 2.0 में किन नए नामों की बारी?

UP Election 2022: होली बाद राजतिलक की तैयारी, योगी 2.0 में किन नए नामों की बारी?

Uttar Pradesh Assembly Election Results 2022: जनता के फैसले के बाद अब सरकार के गठन की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ लेंगे. शपथ पर मंथन के लिए योगी थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज वो प्रधानमंत्री मोदी-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा-राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं के मिलेंगे. उम्मीद है कि आज ही शपथ की तारीख पर मुहर लग जाएगी. ऐतिहासिक जीत पर जश्न के बाद अब ताजपोशी की तैयारी है. मंच सज चुका है. 2017 की तरह नाम तय करना नहीं है. बस तारीख का इंतजार है. उम्मीद है कि होली के बाद लखनऊ में भव्य शपथ समारोह होगा. देखें वीडियो.

Uttar Pradesh Assembly Election Results 2022: According to the sources, Yogi Adityanath is likely to take oath as UP CM after Holi. He will be the first Chief Minister who will take oath as CM of UP second time. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement