उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई है. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में कमल रानी की रविवार सुबह वायरस से मौत हो गई है. 18 जुलाई को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. कमल रानी वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने कमल रानी की मौत पर शोक जताया है. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh cabinet minister Kamal Rani Varun dies due to COVID-19. She was serving as Minister of Technical Education in the Yogi Adityanath government. She was tested coronavirus positive on July 18. She dies at 9:30 am morning at Lucknow PGI hospital. CM Yogi expresses condolences. Watch the video to know more.