आज लॉकडाउन के चौथे चरण का आखिरी दिन है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है और नए गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी बने रहे और कोरोना भी काबू में रहे इसलिए कल से ज्यादातर पाबंदियां हटा दी गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों की तरह अगले चरण के लिए अपने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. नए गाइडलाइंस के अनुसार बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे. रेस्टोरेंट, मॉल 8 जून से खुलेंगे. गाजियाबाद-नोएडा का बॉर्डर खोलने का फैसला डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट लेंगे. सरकारी दफ्तार में 100 फीसदी उपस्थिति होगी. देखें वीडियो.
The announcement comes a day after the Centre eases curbs as India braces itself to unlock from 2 months of lockdown. Uttar Pradesh Government has extended the lockdown period till June 30 with some relaxations. Hotels, Restaurants, and shopping malls will re-open from June 8. Interstate bus services to resume from June 1. Watch the video to know more.