ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक कार बेकाबू होकर नाले में गिर गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद क्रेन की मदद से वैगनआर कार को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और चालक के नियंतत्रण से कार बाहर चली गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि चार लोगों की जान चली गई. देखिए वीडियो.
Speed havoc has been seen in Greater Noida.A high-speed car fell uncontrollably into the drain. Four people died in the accident. While one was seriously injured. The WagonR car was pulled out with the help of a crane after the accident. Watch video.