यूपी में सत्ता बदलते ही जिस तरह तमाम इमारतों को गेरुआ से रंगने का काम शुरू हुआ था वो अब लखनऊ में हज हाउस की दीवारों तक पहुंच गया है. हज हाउस की दीवार गेरुए रंग में रंग दी गई है. योगी सरकार के इस गेरुआ प्रेम पर विपक्ष लाल हो रहा है.