यूपी में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर घिरी योगी सरकार को अब उसके ही मंत्री की पत्नी ने कठघरे में खड़ा कर दिया है. दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बाबू राम निषाद की पत्नी नीतू निषाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. नीतू ने एक के बाद एक कई वीडियो जारी कर अपने पति पर मारपीट करने और जबरन तलाक लेकर घर से निकालने के आरोप लगाए हैं. वहीं बाबू राम निषाद इन आरोपों को खारिज कर दिया. वीडियो देखें.
UP minister Baburam Nishad s wife shot off a letter to UP Chief Minister Yogi Adityanath alleging that Nishad, with whom she was married for 14 years, has been torturing her since their wedding. Video of Nishad s wife got viral.