मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रविवार को सूबे के मंत्रियों के आईआईएम लखनऊ की ट्रेनिंग में भेजा गया. मंत्रियों के साथ-साथ खुद मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहे. आईआईएम के प्रोफेसर मंत्रियों को खुद गवर्नेंस के साथ 6 अलग अलग मुद्दों पर ट्रेनिंग देंगे, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है. वीडियो देखें.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and his cabinet ministers attended a special training program at the prestigious Indian Institute of Management (IIM) in Lucknow on Sunday. Yogi Adityanath and his fellow ministers are participating in the 'Leadership Development Program'. Watch this video for more updates.