scorecardresearch
 
Advertisement

कुशीनगर: वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

कुशीनगर: वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार वायुसेना का फाइटर प्लेन जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों के मुताबिक क्रैश होने से कुछ ही देर पहले इस विमान ने उड़ान भरी थी. राहत की बात ये रही है कि प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पायलट सफलतापूर्वक विमान से निकल गया था. दुर्घटना के बाद विमान कुशीनगर के एक देहाती इलाके में खेत में गिरा. गिरते ही विमान में आग लग गई. रिपोर्ट के मुताबिक जगुआर फाइटर प्लेन ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी. वायुसेना ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.

Indian air force fighter plane Jaguar crashed today at Kushinagar of Uttar Pradesh. According to local police no casualty has been reported so far. It is said that just before the incident the pilot managed to eject safely from the plane. Sources said that the fighter plane had taken off from the Gorakhpur Air Base. Videos from the scene of the crash site showed debris of plane burning.

Advertisement
Advertisement