उत्तर प्रदेश की सियासत में राम मंदिर का मुद्दा एकाएक फिर गूंजना लगा है. कोई ना कोई राम मंदिर का राग छेड़ ही दे रहा है, बीजेपी विधायक ने राम मंदिर को लेकर हज यात्रियों पर निशाना साधा तो यूपी के सिंचाई मंत्री ने भी कह दिया कि राम मंदिर बनने से कौन रोकेगा.