इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2014 में उत्तर प्रदेश जीतो, जीतो भारत' सत्र में बीजेपी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह के अरविंद केजरीवाल के गुजरात से चुनाव लड़ने की चुनौती को आम आदमी पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. अमित शाह ने चुनौती भरे स्वर में कहा कि AAP वालों को लगता है कि गुजरात में विकास नहीं हुआ तो केजरीवाल वहीं से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ लें.' इस पर मनीष सिसोदिया का जवाब था, 'मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल वहीं से चुनाव लड़ेंगे.'