scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली-यूपी दहलाने की साजिश की परतें खुलीं, हथियार गोला बारूद बरामद

दिल्ली-यूपी दहलाने की साजिश की परतें खुलीं, हथियार गोला बारूद बरामद

आईएसआएस की दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाकों की साजिश का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है. दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी अबू यूसूफ के घर से धमाकों का पूरा साजोसामान मिल चुका है. बम बनाने के सामान और बारूद से लेकर सुसाइड जैकेट तक का पूरा इंतजाम था. बस इस आतंकी को अपने हैंडलर के इशारे की देर थी. नए खुलासों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उडा दी है. देखें वीडियो.

After arrest of an ISIS terrorist in capital Dhaula Kuan area on Satuday, special team of Delhi police recovers suicide vest, explosive packets and pistol from accused in Balrampur from the house of Muhammad Mustakeem ISIS suspected operative in Uttar Pradesh. ISIS operative was arrested by Delhi police on Friday night after shootout. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement