उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में आए योगी आदित्यनाथ की आज पहली अग्निपरीक्षा है. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजे यह गिनती शुरू हुई. यूपी में इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुआ. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर मतदान हुआ. देखें- ये पूरा वीडियो.