मथुरा शहर की पॉश कॉलोनी डैंपियर नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में अचानक गोली चलने से बैंक के गार्ड की मौत हो गई. घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बैठा हुआ गार्ड जब खड़ा होता है तो अचानक उसकी बंदूक से गोली चल जाती है जो सीधे उसके गले में लगती है. दिल दहला देने वाला ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.