दलितों को लेकर देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. हर राजनीतिक दल खुद को दलित हितैषी बताने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन इस बीच यूपी के मेरठ से इन दावों की पोल खोलने वाली खबर सामने आई है. यहां भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद से दलित परिवार अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं, घरों के दरवाजों पर ताले लटके हैं. सड़कें सूनी हैं, गलियां सुनसान हैं, दुकानों के शटर गिरे हैं और स्कूलों पर ताले लटके हैं.