scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पॉजिटिव यूपी के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल में हुआ निधन

कोरोना पॉजिटिव यूपी के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल में हुआ निधन

योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का आज निधन हो गया है. हाल में हीं वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे. गुरुग्राम के मेदानता अस्पताल में शाम 4:30 में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी. रविवार को मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो गया था. आज सुबह उनकी किडनी फेल हो गई. दिल का दौरा पड़ने से मंत्री चेतन चौहान का निधन हुआ. देखें वीडियो.

Veteran Indian cricketer and Uttar Pradesh minister Chetan Chauhan passes away on Sunday evening due to the heart failure. He was 73 years old. A few days back, he was tested COVID-19 positive and was admitted to PGI Lucknow for treatment He was later moved to Medanta hospital of Gurugram after his health deteriorated. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement