scorecardresearch
 
Advertisement

मुजफ्फरनगर में हाइवे पर हादसा, 2 की मौत, दुर्घटना CCTV में कैद

मुजफ्फरनगर में हाइवे पर हादसा, 2 की मौत, दुर्घटना CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फऱनगर के NH-58 पर दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है. हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला फुटपाथ पर चल रही थी कि तभी हाइवे पर एक कार डिवाइडर से टकराती हुई पैदल चल रही महिला को कुचलते हुए एक दुकान में घुस जाती है. अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत भी घटनास्थल पर ही हो गई.

In Muzaffarnagar a woman and man were killed by a speeding car that lost control. The incident, which was caught on video shows the woman walking on one side of the pavement when a car coming from the opposite side suddenly swerves and comes in her path. The woman, alarmed by the oncoming car is seen briefly trying to shield herself from the car speeding towards her.

Advertisement
Advertisement