scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: जाम हटाने के लिए बीजेपी नेता ने लहराई पिस्‍टल, भीड़ ने कर दी धुनाई

Viral Video: जाम हटाने के लिए बीजेपी नेता ने लहराई पिस्‍टल, भीड़ ने कर दी धुनाई

पीलीभीत में हाइवे पर जाम को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूरनपुर हाइवे पर कार सवार बीजेपी के जिला महामंत्री राजेंद्र कश्यप से कुछ लोग उनकी पिस्टल छीन रहे हैं, और इस दौरान कह रहे है कि जाम में पिस्टल क्यों दिखा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई और सुनाई दे रहा कि लोग बीजेपी नेता का पिस्टल छीन रहे हैं, लेकिन पिस्टल छीनने की वजह साफ पता लग रही है कि बीजेपी नेता को जाम से दिक्कत थी जिस पर नेता जी ने पिस्टल निकाल लिया, जब लोगो ने विरोध किया तो पिस्टल छुपा लिया है. झड़प के दौरान एनएच 730 हाइवे पर कई किमी तक जाम लग गया. राजेंद्र कश्‍यप अपनी फजीहत देखते हुए साथियों से साथ थाने पहुंचे और पुलिस को वीडियो दिखाते हुए एफआरआई दर्ज कराई. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.

A video has surfaced from the Pilibhit, Uttar Pradesh. In Which mob is snatching a pistol from BJP leader Rajendra Kashyap. During this some of people saying- Why are you showing pistol in traffic jam. During the clash, National highway 70 was Jam. Now Police is investigation the case.

Advertisement
Advertisement