बड़े-बड़े अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली यूपी पुलिस इन दिनों बेहद गुरुर में है. लखनऊ में एक ऑटो रिक्शा वाले की यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने इसलिए पिटाई कर दी कि उसका रिक्शा पुलिस वैन को टच कर गया. बस इसी बात पर कांस्टेबल ने ऑटो रिक्शा वाले को बूटों से कुचल दिया, सीने पर बूट रखकर एक कांस्टेबल वर्दी की हनक दिखाता रहा. ये भी पता चला है कि कांस्टेबल नशे में धुत्त था. देखें- ये पूरा वीडियो.