मथुरा में ड्यूटी के दौरान नशे में चूर दिखा एक सिपाही, साथी पुलिसकर्मी खुद गाड़ी में उठाकर मेडिकल जांच के लिए ले गए. वाराणसी में शराब के नशे में चूर आरपीएफ का एक सिपाही सड़क किनारे सोता मिला, वर्दी का भी नहीं किया ख्याल, बाद में पुलिसवाले उसे उठाकर ले गए.