उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ में नागा साधुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राख से लिपटे और बिना लिबास वाले नागा साधु सिर्फ कुंभ में ही नजर आते हैं. आंखों में गुस्सा, जुबान में हर-हर महादेव, माथे पर तिलक और हाथों मे त्रिशूल लिए ये नागा बाबा अपनी धुन में मगन रहते हैं. सदियों से कुंभ की पहचान रहे ये नागा साधु सिर्फ कुंभ में ही नजर आते हैं. इसके बाद ये कहां चले जाते हैं? नागा बाबाओं के रहस्य को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो...