scorecardresearch
 
Advertisement

जब उमा भारती ने कान पकड़कर मांगी माफी

जब उमा भारती ने कान पकड़कर मांगी माफी

यूपी के कन्नौज में केंद्रीय मंत्री उमा भारती गंगा स्वच्छता सम्मेलन में 3 घंटे देरी से पहुंची.  उनकी देरी से बेहाल जनता ने भी लगता है उमा भारती को सबक सिखाने का मन बना लिया था.  उमा भारती मंच पर आते ही देरी के लिए कान पकड़ कर माफी मांगी,  लेकिन जनता उनकी माफी को दर किनार कर खिसकने लगी . एक वक्त ऐसा आया जब मंच पर उमा बोल रही थीं और नीचे सिर्फ कुर्सियां ही बचीं थीं.  जो बचे थे उनमें से ज्यादातर या तो प्रशासनिक अधिकारी थे या फिर पत्रकार.

In Kannauj, UP, Union Minister Uma Bharti reached the Ganga Sanitation Conference late for 3 hours. With delay in her coming, the crowd also seem to have thought of teaching Uma Bharati a lesson. When Uma Bharti came to the stage, she apologized for delay.

Advertisement
Advertisement