यूपी में गैंगरेप और पिटाई से मौत को लेकर बीजेपी विधायक के लिए जैसे सरकार कवच बन गई है. तमाम सबूत- ऑडियो- रिपोर्ट विधायक से सवाल कर रहे हैं लेकिन सरकार और पुलिस टस से मस नहीं है. दबाव बढ़ा तो योगी ने शाम तक एसआईटी रिपोर्ट तलब कर ली. लेकिन हम आपको सुनाएंगे पीड़िता के पिता का वो ऑडियो, जिसमें उसने माना कि किस कदर वो विधायक और भाई के जुल्मों का शिकार है. देखें- ये वीडियो.