आज सुबह में हम आपको दिखाते हैं वो खबरें जो तय करती हैं दिनभर की रुपरेखा. बुलेटिन में बात होगी गाजियाबाद में एक शिकायत पर मिली मौत की गोली की. साथ ही बुलेटिन में दिखाएंगे कोरोना का ताजा आंकड़ा. बात होगी हर रोज की तरह कोरोना के ताजा आंकड़े की. दिखाएंगे चीन पर हवाई चाबुक. देखें खबरें विस्तार से इस बुलेटिन में.