यूपी में बीजेपी के पास राम हैं तो अब सपा और बीएसपी ने भगवान परशुराम का दामन थामा है. अखिलेश यादव और मायावती 2022 के विधानसभा चुनाव में 11 फीसदी ब्राह्रमण वोट पर सेंध लगाने के लिए परशुराम को राजनीति के अखाड़े में ला खड़ा किया है. देखें वीडियो.