बलिया में बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने गए उत्तर प्रदेश के मंत्री हालात देखकर शर्मसार हो गए. जितनी जरूरत थी उतना सामान नहीं लाया गया था, लिहाजा छीनाझपटी मच गई, और इसके बाद टोपी ट्रांसफर का खेल शुरू हो गया. दरअसल, कई दिनों से बाढ़ से घिरे बलिया के इस गांव और आसपास के दर्जनों गांवों में लोग बेहाल हैं, घर में रखा अनाज भी बर्बाद हो गया है, खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है. लेकिन जिन लोगों पर इनकी मदद की जिम्मेदारी है, वो इन्हें गिनती का काम भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो देखें.
Flood victims loot relief material in Balia, Uttar Pradesh. In fact, people have been suffering in this flood-affected Ballia village and dozens of adjoining villages for many days, the food grains have been wasted, the crisis of eating and drinking has arisen. Watch the video.