उत्तराखंड में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कालाढूंगी में उफनते नाले में दो स्कूटी सवार बह गए तो लैंडस्लाइड से कई जगह रास्ते खराब हो गए हैं. कश्मीर में दो जगह बादल फटने से 1 शख्स की मौत हो गई और 4 लोग बह गए. बिहार से लेकर यूपी और छत्तीसगढ़ तक मूसलाधार बारिश से आफत आ गई है. उत्तराखंड में भी आसमान से आफत बरस रही है. देहरादून से लेकर रामनगर तक भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. देखिए ये वीडियो.
Heavy rains have caused havoc in Uttarakhand. In Kaladhungi, two scooty riders were swept away in a rivulet while in Kashmir, 1 person died and 4 people were swept away due to cloudburst. From Bihar to UP and Chhattisgarh, heavy rains have caused trouble. Watch this report.