उत्तराखंड के विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन का शराब के नशे में तमंचों के साथ डांस करते हुए एक वीडियो वारल हुआ है. इस वीडियो के आने के बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस वीडियो में प्रणव 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिखाई दे रहे हैं. अपने पैर के ऑपरेशन के बाद घर लौटने पर प्रणव सिंह ने पार्टी रखी थी. जिसका ये वीडियो है. इसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.