scorecardresearch
 
Advertisement

'तमंचेबाज' विधायक का एक और वीडियो आया सामने

'तमंचेबाज' विधायक का एक और वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन शराब के नशे में तमंचों के साथ डांस करने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. प्रणव सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो 4-4 तमंचों के साथ डिस्को करते दिखाई दे रहे हैं. अपने पैर के ऑपरेशन के बाद घर लौटने पर प्रणव सिंह ने पार्टी रखी थी. जिसका ये वीडियो है. इसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. इसके बाद उनका एक और वीडियो सामने आया है.

Controversial Uttarakhand BJP MLA, Pranav Singh Champion's video viral on Internet. In this video, Pranav Singh Champion can be seen dancing in filmi style with arms and using vulgar language. Pranav Singh brandished 4 guns while shaking a leg to Bollywood numbers. after that BJP MLA Pranav Singh s another video goes viral.

Advertisement
Advertisement