देश भर में जब भ्रष्टाचार के खिलाफ गुस्सा पनप रहा है, देहरादून में काली कमाई का एक करोड़पति सामने आया है. एक घूसखोर अफसर पर शक गहराया तो विजिलेंस ने उसके बैंक लॉकर की चाबी मांगी. और जब उसकी तिजोरी खुली तो मिले नकद 2 करोड़.