scorecardresearch
 
Advertisement

बर्फ में चलकर सतोपंथ झील पहुंचा पहला दल, देखें नजारा

बर्फ में चलकर सतोपंथ झील पहुंचा पहला दल, देखें नजारा

इस साल उत्तराखंड के बेहद खूबसूरत सतोपंथ सरोवर की पहली झलक सामने आ गई है. बर्फ में चलकर ट्रैकिंग करने वाले युवकों का एक दल सतोपंथ सरोवर तक पहुंचा और वहां पर तिरंगा लहराया. सतोपंथ में जबरदस्त बर्फ जमी हुई है. वहीं सतोपंथ झील पूरी तरह से जमी हुई है. उत्तराखंड में स्थित सतोपंथ झील यहां के प्राकृतिक झीलों में से एक है. यह झील न सिर्फ धार्मिक लिहाज़ से बल्कि अपने अद्वितीय प्राकृतिक सौन्दर्य की वजह से भी विश्व के पर्यटन मानचित्र में दर्ज है. अक्सर प्राकृतिक झीलों का आकार गोल या चौकोर होता है लेकिन यह अद्वितीय झील  तिकोने आकार में है. पर्यटक यहां मिलने वाली अद्भुत शांति और इसकी सुंदरता के कायल हैं.

First sight of the Satopanth Sarovar lake has came out now. One young crew reached at the Satopanth Tal lake by tracking from the dense snow and waved the Indian flag. The whole Satopanth Tal lake is frozen. Watch video.

Advertisement
Advertisement