हिन्दुस्तान के लोगों की त्रासदी यही नहीं है कि कुदरत का गुस्सा उनका शिकार करती है बल्कि कुदरत के कहर के बाद सियासी कहर भी वो झेलते हैं. तबाही के 15 दिन होने को आए हैं. लोगों की आखों से मौत के आंसू तक नहीं सूखे हैं लेकिन सैलाब पर सियासत उफान पर है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का इस्तीफा मांग लिया है.