उत्तराखंड के हरिद्वार में भी गंगा अपने उफान पर है. सावन के महीने में भक्तों और कांवडियों के लिए ये बारिश मुसीबत बनी हुई है. हरिद्वार में गंगा की मझधार में कुछ कांवड़िए फंस गए, ये जान में जोखिम डाल कर लहरों के बीच चले गए थे लेकिन उफनती लहरों के आगे सबकी हिम्मत जवाब दे गई. देखें- ये पूरा वीडियो.