scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तराखंड: औली में 2 दिनों से भारी बर्फबारी, सैलानियों ने उठाया लुत्फ

उत्तराखंड: औली में 2 दिनों से भारी बर्फबारी, सैलानियों ने उठाया लुत्फ

उत्तराखंड में बर्फबारी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. यहां नज़ारा तो जन्नत जैसा नज़र आ रहा है, लेकिन बर्फ की मार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उत्तराखंड के औली में 2 दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है.यहां अभी तक 2 फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. जहां एक ओर भारी बर्फबारी से आम लोगों का जीना मुहाल है वहीं सैलानी नाचते-गाते नजर आ रहे हैं.

Auli in Uttarakhand witnessed fresh snowfall with tourists coming in large numbers. Auli is among the most beautiful regions in Uttarakhand. Although the snowfall has caused disruption in mobility because of blocked roads, people have not stopped enjoying the snow. Videos of the tourists playing in the snow have surfaced.

Advertisement
Advertisement