उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर का ये हाल है कि बर्फ है कि रुकती नहीं, जिंदगी है कि चलती नहीं. जिंदगी चले भी तो कैसे. नवंबर से शुरु हुई बर्फबारी जनवरी तक जारी है और हो भी इतनी ज्यादा रही है कि जनजीवन पंगु हो जाए. उत्तराखंड में पिछले कई सालों की ये सबसे ज्यादा बर्फबारी है. पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी सब बर्फ से ढंके ही नहीं, बर्फ में दब से गये हैं. हिमाचल में भी स्थिति सामान्य होने का नाम नहीं ले रही. देखें इस बात की गवाह 15 तस्वीरें.